News
बरसात का फायदा उठाकर चोरों ने आधा दर्जन किसानों के खेतों से चोरी किए नलकूप के स्टार्टर, केवल, मोटर
हापुड़(अमित मुन्ना)।
चोरों ने बरसात का फायदा उठाकर थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के एक गांव में आधा दर्जन किसानों के खेतों में धावा बोलकर नलकूप के स्टार्टर, केवल, मोटर चोरी कर ले गए।
जानकारी के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर के गांव नानपुर में देर रात चोरों ने बरसात के मौसम का फायदा उठाकर किसान ओमवीर, अंकित, अंकुर, राजपाल, कपिल आदि के खेतों में घुसकर नलकूपों के स्टार्टर, केवल, मोटर लेकर फरार हो गए।
सुबह खेतों पर आएं किसानों ने नलकूपों से सामान चोरी देखा,तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
5 Comments