बच्चों ने जाना लाल रंग और मनाया ‘रेड डे’
हापुड़।
धनौरा स्थित दिनेश विद्यापीठ में रेड डे मनाया गया। इस अवसर पर प्ले ग्रुप से लेकर यूकेजी कक्षा तक के बच्चे लाल रंग के कपड़े पहनकर , लाल रंग के खिलौने, लाल रंग की वस्तु व लाल फल लेकर विद्यालय पहुंचे । इसके अलावा क्लास के टीचर भी लाल रंग की ड्रेस पहनकर विद्यालय पहुंचे। बच्चों की कक्षा को भी लाल रंग से सजाया गया। कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा बाल प्रस्तुति प्रस्तुत की गई और रेड डे गीत भी सुनाया गया। विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ० आकांक्षा त्यागी ने बच्चों को लाल रंग के विषय में बताया और लाल रंग से संबंधित प्रश्न भी पूछे और कहा कि खेल खेल में शिक्षा पद्धति बच्चों का मानसिक विकास तो करती ही है साथ ही साथ बच्चों के मनोबल को भी बढ़ाती है।
9 Comments