बच्चें की टीका लगनें से मौत का आरोप,सीएमओ ने तीन सदस्यीय जांच टीम की गठित
हापुड़।
हापुड़ के ग्राम गोयना में निमोनिया से पीड़ित सात माह के बच्चे के जबरन टीके लगाए जाने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि इससे बच्चे की तबीयत बिगड़ गई और बच्चें की मौत हो गई। इस मामलें में सीएमओ ने तीन सदस्यीय जांच टीम की गठित की हैं। वहीं समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल ने इस मामले में ट्वीट करते हुए जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार
गोयना निवासी दीपांशु ने बताया कि उसके सात माह के बच्चे किट्टू को निमोनिया की शिकायत थी, जो धीरे धीरे स्वस्थ हो रहा था। आरोप है कि मंगलवार को घर पर उसकी पत्नी अकेली थी। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग से कुछ कर्मचारी उसके घर आए और बच्चे को टीका लगवाने की बात कही।
आरोप है कि जबरन बच्चे को तीन टीके लगाए गए, आरोप है कि दो टीके जांघ में लगे और एक टीका कंधे की जगह गर्दन में लगाया गया। इसके बाद से ही बच्चा दर्द से करहाने लगा। बुद्धवार को बच्चें ने दम तोड़ दिया।
उधर सीएमओ डॉ.सुनील त्यागी ने कहा कि टीकें की वजह से मौत नहीं हो सकती,अन्य बच्चें बिलकुल ठीक है,लेकिन मामलें में डिप्टी सीएमओ के नेतृत्व में तीं सदस्यीय टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए है।
4 Comments