fbpx
ATMS College of Education
News

फर्जी पत्रकार सहित दो गिरफ्तार,7.70 लाख के नक ली नोट व अन्य सामान बरामद

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना/अनूप सिन्हा)।

थाना हापुड नगर पुलिस द्वारा आज तक न्यूज चैनल का फर्जी पत्रकार बनकर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी प्रचलित मुद्रा के नकली नोट छापकर, असली नोट के रूप में चलाकर अवैध रूप से आर्थिक लाभ कमाने वाले एक फर्जी पत्रकार सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर 7. 70 लाख रूपये के नकली नोट,तंमचे व 18 कीमती मोबाइल फोन चोरी शुदा, फर्जी नाम पते के आज तक न्यूज चैनल के दो फर्जी पहचान पत्र व, 8 आधार कार्ड, भारतीय डाक विभाग का फर्जी पहचान पत्र इसके फोटो लगे हुये, नकली नोट छापने एवं फर्जी आधार कार्ड व पहचान पत्र बनाने में प्रयोग किया गया एक अदद कम्प्यूटर मय सीपीयू की बोर्ड माउस व कलर प्रिन्टर सहित व 1 चोरी की मोटर साइकिल व अन्य सामान बरामद किया।
एसपी नीरज जादौन ने बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक सुबोध सक्सेना व उनकी टीम ने आज तक न्यूज चैनल के फर्जी पत्रकार शातिर बदमाश शमीम को इसके साथी ललित के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शमीम भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी प्रचलित मुद्रा के नकली नोट छापकर, असली नोट के रूप में चलाकर अवैध रूप से आर्थिक लाभ कमाने वाला एवं जनता के व्यक्तियों के मोबाइल फोन चोरी करके इन्हे अपने फर्जी नाम पते की आईडी के आधार पर बेचकर लाभ कमाता है।
उन्होंने बताया कि इनके पास से 7.70 लाख के नकली नोट ,18 चोरी के मोबाइल, बाईट,तंमचे व, फर्जी नाम पते के आज तक न्यूज चैनल के 02 फर्जी पहचान पत्र व 08 आधार कार्ड व भारतीय डाक विभाग का फर्जी पहचान पत्र इसके फोटो लगे हुये, नकली नोट छापने एवं फर्जी आधार कार्ड व पहचान पत्र बनाने में प्रयोग किया गया एक कम्प्यूटर मय सीपीयू की बोर्ड माउस व कलर प्रिन्टर सहित अन्य सामान बरामद किया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शमीम बहुत ही शातिर किस्म का बदमाश है, जो अपने आप को आज तक न्यूज चैनल का पत्रकार होने का फर्जी पहचान पत्र दिखाकर अपने अवैध कार्यों को अंजाम देता है। यह थाना छपार जनपद मुनगर से वर्ष 2018 से दुष्कर्म का वाछित हें।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शातिर शमीम वर्ष 2017 में जेल से रिहा होने के बाद अपना सही नाम पता छिपाकर आज तक न्यूज चैनल का फर्जी पत्रकार बनकर अपने फर्जी नाम पते के आधार कार्ड अपने साथी ललित से बनवाकर स्थान बदल बदल कर रह रहा है । इसने अपने साथी ललित से अपने फर्जी नाम पते के आधार कार्ड व आज तक न्यूज चैनल के 2 पहचान पत्र व भारतीय डाक विभाग में सरकारी कर्मचारी होने का पहचान पत्र, वोडाफोन आइडिया में नौकरी करने का फर्जी पहचान पत्र तैयार कराये गये है। अभियुक्त शमीम उपरोक्त द्वारा पहले जनता के व्यक्तियों के मोबाइल फोन चोरी करके इन्हे कुछ दिन अपने पास रखकर अपने फर्जी नाम पते की आईडी लोगों व दुकानदारों को दिखाकर व अपनी पहचान के रूप में इनकी फोटो कापी देकर, पैसे की मजबूरी होना बताकर स्थान बदल बदल कर इन चोरी के मोबाइल को बेचता है। वर्ष 2020 में लाक डाउन से पूर्व इसके द्वारा नकली नोट बनाने यू-टयूब पर पडी वीडियो को देखकर सीखे गये और नकली नोट बनाने में प्रयोग किये जाने वाले सारे उपकरण/ सामग्री एकत्र कर कुछ नकली नोट छापकर मार्केट में असली के रूप से चलाये गये । इसके बाद इसके द्वारा लाक डाउन में भी नकली नोट छापकर असली के रूप में जगह जगह चलाये गये है वर्तमान में इसके द्वारा पंचायत चुनाव में भारी मात्रा में नकली नोट चलाकर मोटा मुनाफा कमाने के लिए बडी मात्रा में नकली नोट छाप कर एकत्र किये गये है । इसके द्वारा पुलिस से पकडे जाने के डर से अपने द्वारा प्रयोग की जाने वाली चोरी की गयी मो0सा० पैशन प्रो रजि न० यूपी 20 एडी 7560 पर भी फर्जी नम्बर प्लेट समय समय पर बदल कर प्रयोग की जाती है तथा किसी को भी अपने प्रभाव में लेने के लिए अपने आप को आज तक न्यूज चैनल का पत्रकार होना बताकर अपने फर्जी पहचान पत्र दिखाकर अनुचित दबाव बनाने का भी प्रयास किया जाता है तथा अभियुक्त शमीम एक शातिर किस्म का अपराधी है जो थाना छपार जनपद मु नगर से वर्ष 2018 से दुष्कर्म के अभियोग में भी वांछित चल रहा है।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page