फर्जी आपत्तिजनक वीडियों हटानें के नाम पर IPS अधिकारी बन वकील से ठगें 1.45 लाख रुपए , एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र निवासी एक अधिवक्ता से फर्जी आपत्तिजनक वीडियों हटानें के नाम पर IPS अधिकारी बनकर 1.45 लाख रुपए ठग लिए। वकील की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार गढ़ मोहल्ला राजीव नगर निवासी अमित गर्ग गढ़ कोर्ट में अधिवक्ता हैं। पीड़ित ने बताया कि 10 मार्च की दोपहर को उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। जिसमें कॉल करने वाले ने व्यक्ति ने खुद को आईपीएस गौरव मल्होत्रा बताया और कहा कि सोशल मीडिया पर एक चैनल पर उसका एक वीडियो अपलोड किया हुआ है, जो गैरकानूनी है। जिसमें एफआईआर दर्ज है। वीडियो हटवानें के नाम पर साइबर ठगों ने अधिवक्ता से 1.45 लाख रुपये ठग कर दो लाख रूपयें की डिमांड करनें लगें। ठगी का एहसास होते ही पीड़ित ने थानें में तहरीर दी हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि मामला साइबर क्राइम टीम को भेज जांच कराई जा रही है।
6 Comments