प्रोपर्टी डीलर की हत्या का आरोपी पड़ोसी गिरफ्तार,भेजा जेल
प्रोपर्टी डीलर की हत्या का आरोपी पड़ोसी गिरफ्तार,भेजा जेल
हापुड़ । बाबूगढ़ क्षेत्र में शाहपुर जट्ट में व्यक्ति की हत्या के मामले फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है।
जानकारी के अनुसार गांव शाहपुर जट्ट में विपिन शर्मा (46) परिवार के साथ गांव रहता था। शुक्रवार को पड़ोसी बबलू का अपने चाचा दयाचंद से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। ग्रामीणों के समझाने पर शराब के नशे में बबलू भागकर अपने घर की छत पर चढ़ गया। बबलू ने छत पर जाकर एक काफी बड़ा पत्थर फेंक कर मारा जो विपिन के सिर में लग गया।
विपिन सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को उपचार के लिए पहले एक अस्पताल में ले जाया गया, वहां हालत गंभीर होने पर दूसरे में ले गए, जहां उपचार के दौरान शनिवार सुबह को उसकी मौत हो गई थी। पीड़ित के भाई गांव कनिया कल्याणपुर निवासी परमेंद्र ने बाबूगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
थाना प्रभारी बाबूगढ़ विजय गुप्ता ने बताया कि इस मामले में नामजद आरोपी ग्राम शाहपुर जट्ट निवासी बब्लू को पुलिस ने गांव से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े