प्रेमी युगल ने जताई परिजनों से आनर कीलिंग की आंशका
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/09/Screenshot_2024-09-28-09-04-34-42_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe72-jpg.webp?fit=319%2C197&ssl=1)
प्रेमी युगल ने जताई परिजनों से आनर कीलिंग की आंशका
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव निवासी युवती ने कोतवाली में शिकायती पत्र भेज कर परिजनों से जान का खतरा बताया है।
युवती ने बताया कि वह जनपद बुलंदशहर निवासी युवक से प्रेम करती है। चार दिन पहले युवक की बहन की मदद से वह घर से चली गई थी। इस संबंध में परिजनों ने प्रेमी और उसकी बहन पर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर भी दी है। जबकि वह अपनी मर्जी से उनके साथ गई है। युवती ने पत्र में उल्लेख किया है कि उसने अपने प्रेमी से विवाह कर लिया है और उसी के साथ रह रही है। युवती ने परिजनों पर ही हत्या के प्रयास की आशंका जाहिर की और अपनी और पति की सुरक्षा की मांग की है।
सीओ वरुण मिश्रा का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है।