प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण

प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र
निवासी महिला ने युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
पीड़िता ने बताया कि करीब छह माह पहले साथ में ही काम करने वाले युवक ने उसे अपने प्रेम में फंसा लिया। आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया। अपने बच्चों को छोड़कर वह आरोपी के साथ चली गई। जो उसे पंजाब अपने घर ले गया। जहां काफी समय तक आरोपी ने उसका यौन शोषण किया। जब उसने शादी करने के लिए कहा, तो युवक गुस्सा हो उठा। वहीं, शादी से इन्कार कर दिया। विरोध करने पर आरोपी ने पिटाई कर उसे घायल कर दिया ।
कोतवाली पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।