News
प्रतिबंधित पशु कटान करते चार तस्कर गिरफ्तार, मीट व उपकरण बरामद
हापुड़(अमित मुन्ना)।
थाना धौलाना पुलिस ने प्रतिबन्धित पशु का कटान करते हुए 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से प्रतिबन्धित पशु का मांस, 5 अवैध छुरी व पशु कटान के उपकरण बरामद की।
. थाना धौलाना पुलिस द्वारा प्रतिबन्धित पशु का कटान करते हुए तस्करों धौलाना के गांव पिपलैड़ा निवासी दानिश पुत्र इलियास, सुऐब पुत्र रहीश,
मुनाफ पुत्र मेहरबान,मौ० अली उर्फ मंगल को गिरफ्तार कर प्रतिबन्धित पशु का मांस, छुरी व पशु कटान के उपकरण, एक इलैक्ट्रोनिक कांटा आदि बरामद किया।
7 Comments