प्रतिबंधित दंवाईयां बेचते झोला छाप डॉक्टर का वीडियो वायरल,मचा हड़कंप


हापुड़। हापुड़ के एक मेडिकल स्टोर संचालक व झोलाछाप डाक्टर पर प्रतिबंधित दंवाईयां बेचनें का एक वीड़ियों वायरल हो रहा हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के
मोदीनगर रोड पर एक मेडिकल स्टोर संचालक व झोलाछाप चिकित्सक का एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक महिला व उसके पति को गर्भपात की प्रतिबंधित दवा साफ बेचते नजर आ रहे है।साथ ही महिला के इंजेक्शन लगाने की बात कर रहे है।वीडियो में संचालक को कालाबाजारी करते हुए पर्दाफाश हुआ।वीडियो देखकर आप अंदाजा लगा सकते है की कैसे संचालक मुसीबत के समय अवसर का लाभ उठा रहा है।आखिर गर्भपात की प्रतिबंधित दवा बिना डॉक्टरों की सलाह के संचालक को अवैध रूप से बेचने का अधिकार किसने दिया।साथ ही मेडिकल संचालक ने दवा को ओवर रेटिंग में भी बेचा है। संचालक ने अपनी मनमानी करते हुए 385रु की दवा 400रु में देकर कहा दुबारा आने की जरूरत नही पड़ेगी।

जब इस बारे में ड्रग इंस्पेक्टर लव-कुश ने कहा कि संचालक के खिलाफ जांच कर दण्डनीय करवाई की जाएगी और साथ ही संचालक का लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा।

Exit mobile version