HapurNewsUttar Pradesh
प्रकाश पर्व पर शहर में निकला संकीर्तन व पालकी यात्रा, फूलों से हुआ भव्य स्वागत
हापुड़।
मेरठ तिराहा स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार से रविवार को गुरु गोविंद के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन निकाला गया। इसका जगह-जगह पुष्पवर्षा करके स्वागत किया गया। गुरु का प्रकाश पर्व 29 दिसंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा।
नगर कीर्तन के आगे श्रद्धालुओं ने सड़क को पानी डालकर साफ किया और सड़कों पर फूलों की वर्षा की। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सुनहरी पालकी का जगह-जगह भव्य स्वागत भी हुआ। पंज प्या मेरठ रोड, तहसील चौपला, फ्रीगंज रोड, रेलवे रोड, अतरपुरा चौ पक्का बाग, गढ़ रोड, तहसील चौपला से होते हुए वापस गुरु ना दरबार पर आकर संपन्न हुए।
5 Comments