पॉश कॉलोनी के एक घर में निकला दस फुट लम्बा रेड स्नेक,मचा हड़कंप

पॉश कॉलोनी के एक घर में निकला दस फुट लम्बा रेड स्नेक,मचा हड़कंप
वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा स्नेक
हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र के दिल्ली रोड़ स्थित एक पॉश कॉलोनी में अचानक दस फुट लम्बा रेड स्नेक निकल आया, जिसे देख परिजनों के होश उड़ गए। सूचना पर आनन फानन में वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू कर सांप को पकड़ जंगल में छोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ की दिल्ली रोड़ स्थित सरस्वती इन्क्लेब निवासी व शेयर कारोबारी कौशल किशोर गोयल के घर में अचानक एक रेड स्नेक आ गया। परिजनों की निगाह जब सांप पर पड़ी,तो उनके होश उड़ गए।
कारोबारी ने मामले की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम दस मिनट पर घटना स्थल पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर रेड स्नेक को पकड़ बोरी में बंद कर दिया।
शेयर कारोबारी कौशल किशोर गोयल ने बताया कि वन विभाग की टीम के सदस्य नितेश व भारत सिंह ने 10 मिनट के अंदर ही आकर सांप को पकड़ लिया। जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।