पैरेंट्स सरकार द्वारा भेजी धनराशि से बच्चों को यूनिफॉर्म, स्वेटर ,जूता ,मौजें, बैग आदि खरीदवाएं -डीएम
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति तथा प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी महोदय द्वारा विद्यालय गार्डन पुस्तकालय खेल कूद शैक्षिक प्रतियोगिता मिशन प्रेरणा आत्म निरीक्षण मध्यान भोजन समेकित शिक्षा सारदा कार्यक्रम एवं बालिका शिक्षा एवं डी०बी०टी० पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त विद्यालयों मे एक पेरेंट्स टीचर मीटिंग रजिस्टर बनाने के लिए निर्देशित किया गया एवं डी०बी०टी० के माध्यम से अभिभावकों के खाते में पहुँच रही यूनिफॉर्म स्वेटर जूता मोज़ा बैग की धनराशि को चैक करने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में जिलाधिकारी अनुज सिंह मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह अपर जिलाधिकारी श्रद्धा शांडिलियन मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेखा शर्मा जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जिला आपूर्ति अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला दिव्यांग अधिकारी लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा व जिला समाज कल्याण अधिकारियों एल०डी०एम० हापुड़ अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हापुड़ एवं नगर पंचायत बाबूगढ़ छावनी अधिशासी अभियंता ग्रामीण विभाग सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई विभाग खंड विकास अधिकारी धौलाना सिम्भावली हापुड़ एवं गढ़मुक्तेश्वर ए०डी०ओ० पंचायत धौलाना सिम्भावली हापुड़ एवं गढ़मुक्तेश्वर खंड शिक्षधिकारी मुख्यालय धौलाना सिम्भावली हापुड़ एवं गढ़मुक्तेश्वर एवं नगर क्षेत्र हापुड़ एवं पिलखुआ जिला समन्वयक बालिका शिक्षा सा०सह०, एम०डी०एम०, एम०आई०एस० व ई०एम०आई०एस० इंचार्ज निर्माण एवं एस०आर०जी० व ज़िला व्यायाम शिक्षक बेसिक शिक्षा विभाग एवं प्रेरणा सारथी कार्यालय स्टाफ़ उपस्थित रहे।
5 Comments