पेपर देकर लौट रहे बाईकसवार छात्र की बिजली के खम्बे में टकराकर हुई मौत
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/02/screenshot_2024-02-27-19-57-24-86_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b127E23917818588677383939-274x300.webp?resize=274%2C300&ssl=1)
हापुड़।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में पेपर देकर वापस लौट रहे बाईकसवार एक छात्र की बिजली के खम्बे से टकराकर मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। पुलिस ने शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार सिंभावली के सुभाष विहार कालोनी निवासी करन सिंह अपने साथी कपिल कुमार के साथ गढ़ के गांव लोधीपुर स्थित इंटर कालेज में हाईस्कूल की परीक्षा देने गया था। परीक्षा देकर बाइक से अपने गांव लौटते समय गन्ने से लदे ट्रैक्टर ट्राली को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पहुंची, जहां लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। जिसमें दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/02/screenshot_2024-01-29-10-58-39-71_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b127E26525882191410205475-154x300.webp?resize=154%2C300&ssl=1)
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/02/screenshot_2024-01-29-10-58-34-73_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b127E26431749755143334150-300x153.webp?resize=300%2C153&ssl=1)
दोनों घायल छात्रों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने करन सिंह (16) को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पीएम को भेज दिया।