पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांगेसियों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
हापुड़ (अमित मुन्ना)। देश मे लगातार पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिथुन त्यागी के नेतृत्व में गढ़मुक्तेश्वर में नेशनल हाइवे पर भारत पेट्रोलियम पम्प दिल्ली लखनऊ रोड पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें जनता बढ़ती कीमतों के विरोध में हस्ताक्षर कराए गए।
जिला अध्यक्ष मिथुन त्यागी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार लगातार जनता के हितों की अनदेखी कर रही है जबकि जनता पहले से ही कोविड जैसी महामारी से जूझ रही है लेकिन उसके बावजूद केंद्र की मोदी सरकार पेट्रोल डीजल पर लगातार कीमतें बढ़ाने का कार्य कर रही है जोकि जनता के साथ अन्याय है।
मुकेश कौशिक ने कहा सरकार को अविलम्ब जनता को राहत देनी चाहिए।
जिला महासचिव राज सिंह गुर्जर ने कहा पेट्रोलियम पदार्थों के दामों हो रही व्रद्धि से रसोई खर्च बढ़ गया है।
इस मौके पर जिला सचिव सुनील कुमार,जिला सचिव संजीव शर्मा,कुलदीप शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष बीरपाल सिंह ,फयाद मोहम्मद, उपेंद्र यादव,दीपक कुमार,राहत चौधरी,मुन्फ़ेद हयात,बेगराज,भूषण गुर्जर,रिजवान,विकास भारद्वाज, आदिल चौधरी,नवनीत कुमार,लाल सिंह विश्वकर्मा आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे
8 Comments