पूर्व पीएम राजीव गांधी की प्रतिमा के सौंदर्यीकरण की मांग
हापुड़। बुधवार को पूर्व विधायक गजराज सिंह नगरपालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार गौतम से मिले, जहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की प्रतिमा के रखरखाव और पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए प्रार्थना पत्र दिया।
पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा हैं कि स्वर्ग आश्रम रोड स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल के नजदीक एक पार्क हैं जहां पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की प्रतिमा स्थापित हैं। पार्क में लगे गेट और चारों तरफ की दीवारें क्षतिग्रस्त अवस्था में हैं। पार्क में लगे पेड़ पौधों का रखरखाव भी उचित अवस्था में नहीं हैं।
गजराज सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की प्रतिमा का रखरखाव शहर में लगी अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं की भांति किए जाने का अनुरोध किया हैं साथ ही जिस स्थान पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की प्रतिमा स्थापित हैं उस पार्क को भी बेहतर बनाएं जाने का अनुरोध किया हैं।
गजराज सिंह ने कहा हैं कि प्रत्येक वर्ष 21 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती पूरे देश भर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा मनाई जाती हैं अतः समय से पूर्व ही पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की प्रतिमा के उचित रखरखाव और पार्क का सौंदर्यीकरण कराया जाएं।
अधिशासी अधिकारी संजय कुमार गौतम ने पूर्व विधायक गजराज सिंह को आश्वासन दिलाया हैं कि समय से पूर्व राजीव गांधी प्रतिमा और पार्क का सौंदर्यीकरण करा दिया जाएगा।
इस दौरान पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अरुण चौधरी,राकेश खन्ना,अनूप कुमार कर्दम, भरतलाल शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
7 Comments