पुलिस मुठभेड़ में बदमाश की गोली से बाल बाल बचे दरोगा,गोली लगनें से मेरठ काअंतर्राज्यीय कुख्यात वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की बाईक बरामद
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक मुठभेड़ में बाइकसवार मेरठ का
अंतर्राज्यीय कुख्यात वाहन चोर को गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया, जबकि बदमाश की गोली से दरोगा बाल बाल बच गए। पुलिस ने बदमाश से तंमचा व मेरठ से चोरी बाईक बरामद की।
सीओ आशुतोष शिवम् ने बताया कि पुलिस ने चैकिंग के दौरान बदमाश से हुई मुठभेड़ में मेरठ के
समर गार्डन थाना लिसाड़ीगेट
निवासी अंतर्राज्यीय कुख्यात वाहन चोर राशिद उर्फ काला पुत्र शौकीन को गोली मारकर घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। चोर से तंमचा , कारतूस एवं जनपद मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र से चोरी की एक स्पलेंडर मोटर साइकिल बरामद।
उन्होंने बताया कि किस्म का अंतर्राज्यीय वाहन चोर/अपराधी हैं जिसके विरुद्ध दिल्ली, हरियाणा व जनपद मेरठ, गौतमबुद्धनगर, हापुड़ आदि जनपदों में वाहन चोरी आदि अपराधों के करीब दो दर्जन से अधिक केस दर्ज है।
घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है।