News
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल,घायल सहित दो बदमाश गिरफ्तार
हापुड़। सिंभावली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल हुआ। वहीं पुलिस ने कांबिंग के दौरान फरार आरोपी को भी जंगल से पकड़ा। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि पकडे गए बदमाश अजय उर्फ बब्बू निवासी भटैल थाना हाफिजपुर पर 25 हजार का इनाम है। जिस पर गाजियाबाद और नोएडा में कई चोरी और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। वहीं पुलिस से बचकर भाग रहे बदमाश को भी जंगल में पकड़ लिया है, जिसने अपना नाम अब्दुल्ला निवासी मुंडाली मेरठ बताया है।