News
पुलिस ने किया चोरी का खुलासा,दो चोर गिरफ्तार, नगदी बरामद
हापुड़ । थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में पुलिस ने एक चोरी का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार कर नगदी बरामद की।
सीओ सिटी अशोक सिसौदिया ने बताया कि थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो चोरों दानिस व मोनिस (कोटला सादात फूलगढी हापुड )
को मुरादपुर कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से चोरी का सामान बेचकर प्राप्त 2130 नकदी बरामद हुई है।