News
पिलखुवा गुलरू बाबा मन्दिर पर हनुमान जी की प्रतिमा की आँखो मे से आंसू निकलने का दावा, श्रद्धालुओं का लगा तांता
हापुड़/ पिलखुवा।
पिलखुवा के श्री गुलरु बाबा मन्दिर में विराजित हनुमान जी महाराज की आंख से आंसू निकलनें का दावा किया जा रहा हैं, जिससे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। हांलांकि हम इसकी किसी भी प्रकार से पुष्टि नहीं करते हैं।
मंदिर के संचालक ने बताया कि
बृहस्पतिवार को पिलखुवा के श्री गुलरु बाबा मन्दिर में विराजित हनुमान जी महाराज की आंख से शाम के समय आंसू निकल रहे है जिससे भगवान के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी ।
हांलांकि हम इसकी किसी भी प्रकार से पुष्टि नहीं करते हैं।
7 Comments