Uttar Pradesh
पिया संग होली की मस्ती से सराबोर होंगी नवविवाहिताएं, पहली होली पर सबको रंगने की तैयारी
होली का उमंग उस वक्त दोगुना हो जाता है जब पिया संग रंगों की बौछार हो। सोमवार को होली है। रंगों की फुहार में झूम कर मस्ती होगी। अपने-पराए के भाव से ऊपर उठकर हर कोई एक दूसरे को गले मिलेगा। यह मधुरिम बेला सामाजिक एकता का प्रतीक बनेगा। खुशियों के रंग से सराबोर लोग किस्म-किस्म के व्यंजन, मिठाई आदि अपने परिचितों को परोसेंगे। इस खुशनुमा माहौल में प्रेम उमड़ने के साथ रंगों का यह त्योहार भव्यता के शिखर को छूएगा।
वाराणसी में कई नवविवाहिताएं अपनी पहली होली पिया संग मनाने के लिए बेताब हैं। हमने बात की कुछ ऐसी ही नवविवाहिताओं से जिनके लिए उनकी यह पहली होली बहुत खास है।
3 Comments