पिता के साथ बाईक पर सामान लेनें जा रहे बच्चें की चायनीज मांझे से कटी गर्दन, हालात गंभीर
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ क्षेत्र के दिल्ली रोड़ पर अपने पिता के साथ बाजार से सामान लेनें जा रहे सात वर्षीय बच्चें की चायनीज मांझे की चपेट में आनें से गर्दन कट गई। गंभीर हालत में बच्चें को अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं।
जहां बच्चे का ऑपरेशन हुआ है और गर्दन में 13-14 टांके आए हैं. बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मौहल्ला लज्जापुरी गली नं.16 निवासी वीरेंद्र पुणकर उर्फ लिटिल अपने पुत्र अनमोल (7) के साथ शुक्रवार को किसी काम से बाजार सामान लेने के लिए जा रहा था। रास्ते में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से उसकी गर्दन कट गई।
बच्चें को घायल और तड़पता हुआ देख मौहल्लेंवासियों व परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने गर्दन का ऑपरेशन किया है।
अस्पताल के चेयरमेन डॉ.श्यामकुमार ने बताया कि बच्चें का आपरेशन सफल हो गया। अभी बच्चें की हालत स्थिर बनी हुई हैं। चायनीज मांझे को लेकर मौहल्लेंवासियों में भारी आक्रोश हैं।
7 Comments