पिकअप गाड़ी में मंडी पक्का बाग में बिकने आया सरकारी आंगनबाड़ी आहार, एसडीएम ने छापेमारी कर पकड़ी गाड़ी

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना/रिशु सिंह)।
। थाना हापुड़ क्षेत्र के पक्का बाग मंडी में बुधवार रात में सरकारी आंगनबाड़ी आहार की एसडीएम ने छापेमारी कर गाड़ी को सामान सहित जब्त कर लिया। गाड़ी का ड्राइवर व अन्य लोगों गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। पूरे मामले में प्रशासन की टीम जांच कर रही है कि यह आंगनबाड़ी आहार कहां पर बिक्री के लिए आया था और कहां से इस आंगनवाड़ी आहार को लाया गया था।
हापुड़ सिटी क्षेत्र के पक्का बाग मंडी में आंगनवाड़ी के आहार की कालाबाजारी की सूचना पर सदर एसडीएम इला प्रकाश ने छापेमारी कर आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को परोसे जाने वाले दलिया की एक पिकअप गाड़ी को पकड़ लिया।इस दौरान चालक सहित सभी मौके से फरार हो गए। प्रशासन की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।
एसडीएम सदर इला प्रकाश ने बताया कि सूचना मिली थी कि बाल विकास पुष्टाहार का सर्टिफाइड राशन आता है। जो राशन आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाना चाहिए था वह राशन यहां पर दुकानों पर बिक्री किया जा रहा है। अभी यह क्लियर नहीं हो पाया है कि यह राशन हापुड़ का है या फिर बाहर से आया है। राशन की बोरियों पर कोड होता है जिसके द्वारा इसकी जानकारी की जाएगी।