News
परिवार परामर्श केंद्र ने चार परिवारों को पुनः मिलवाया
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230813-WA0042-1024x768.webp?resize=780%2C585&ssl=1)
हापुड़।
जनपद में चार मामलों में एक दूसरें से अलग होनें वालें पति पत्नी की काउंसलिंग कर परिवार परामर्श केंद्र व महिला पुलिस ने चार परिवारों के मतभेद दूर करवाकर पुनः मिलवाया ।
पुलिस ऑफिस में महिला थानाध्यक्ष प्रतिमा त्यागी व परामर्श केंद्र ने टूटनें के कागार पर खड़ें चार परिवारों के मिलनें के बाद उक्त परिवारों को बुलाकर उनसे फीडबैक लिया गया तथा उनके मतभेद दूर करवाकर आपस में मिलजुल कर रहने की कामना की।