परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर स्कूल से गायब हुए बच्चे को पुलिस ने किया बरामद, परिजनों को सौंपा
परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर स्कूल से गायब हुए बच्चे को पुलिस ने किया बरामद, परिजनों को सौंपा
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र स्थित एक स्कूल का छात्र परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर स्कूल से गायब हो गया। पुलिस ने बच्चे को बरामद कर पुलिस को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार सिम्भावली निवासी एक व्यक्ति का पुत्र
सुबह होने पर स्कूल जाने से आनाकानी कर रहा था, जिस पर परिजनों द्वारा डांट फटकार करते हुए उसे जबरन स्कूल को भेज दिया गया था। परिजनों के दबाव पर वह, बस्ता लेकर घर से तो चला गया मगर स्कूल. में नहीं पहुंच पाया।
जिसको लेकर स्कूल से मैसेज आते ही परिजनों के होश उड़ गए थे, जो तभी से बच्चे की खोजबीन करने में जुट गए थे। रात होने पर उक्त छात्र गांव में ही बच्चों के साथ खेलकूद करते हुए मिल गया। जिससे अनहोनी की आशंका को लेकर भयभीत चल रहे परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
थाना प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह का कहना है कि परिजनों की डांट फटकार से नाराज हुए स्कूल पहुंचने की बजाए रास्ते से लापता हुआ बच्चा गांव से ही सकुशल बरामद हो गया है।