परखी गई औधोगिक क्षेत्र की सफाई व्यवस्था,करवाई सफाई व्यवस्था
हापुड़/ धौलाना(संजीव वशिष्ठ)।
धौलाना औधोगिक कमेटी अध्यक्ष पंडित एन एन मिश्रा के नेतृत्व में कमेटी सफाई व्यवस्था व जलभराव से उधमियों को निजात दिलाने में जुटी है । पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते औधोगिक क्षेत्र में जलभराव हो गया था । जिससे आवागमन बाधित हो रहा था । इसी कड़ी में प्रशासन का सहयोग लेकर पूरे औधोगिक क्षेत्र की सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई गई । शुक्रवार को जेई सतीश चौधरी, के साथ यूपीएसआईडीसी आफिस हेड आदित्य वशिष्ठ द्वारा सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया । जिसमे सफाई व्यवस्था संतोषजनक मिली ।
औधोगिक कमेटी अध्यक्ष पंडित एन एन मिश्रा ने बताया की मुख्यमन्त्री के हापुड़ आगमन को देखते हुए कमेटी स्वयं के प्रयास से औधोगिक क्षेत्र को चमकाने में जुटी है । उधमियों को उम्मीद है मुख्यमन्त्री की नजर धौलाना औधोगिक क्षेत्र पर भी पड़ जाये ।
8 Comments