पत्रकार ताराचंद डाबर जी की बरसी पर पत्रकारों व पंजाबी सभा ने याद कर दी श्रद्धांजलि
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
पत्रकारों व पंजाबी सभा समिति रजिस्टर्ड ने आज सभा के संरक्षक व वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय श्री ताराचंद डाबर जी को उनकी तीसरी बरसी पर श्रद्धा सुमन एवं हार्दिक श्रद्धांजलि दी गई |
सभा के अध्यक्ष मनमोहन छाबड़ा ने स्वर्गीय डाबर जी को याद करते हुए कहा की डाबर जी सदैव सभी समाज की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते थे साथ ही उन्होंने पंजाबी समाज के लिए भी अमूल्य योगदान दिया पूर्व अध्यक्ष हरीश ग्रोवर ने उनको याद करते हुए कहा कि स्वर्गीय डाबर जी ने पत्रकारिता के क्षेत्र में भी एक अमूल्य योगदान दिया था | स्वर्गीय डाबर जी को डॉक्टर अशोक ग्रोवर,सुभाष चौधरी, सुभाष सहगल, सोनू चुग,कपिल मुंजाल, डॉ मनमोहन कक्कड़, वेद अरोरा (एडवोकेट), कमल चुग,प्रवीण सेठी, कुलदीप बांगा, कृष्ण गोपाल चुग, अनिल थापर, मदन भसीन, शशि भूषण मुंजाल, लेखराज अनेजा, डिंपल शर्मा, यशपाल तनेजा, अश्वनी छाबड़ा, सरदार सरजीत सिंह चावला, रोमी सूरी, विनोद थापर, दीपक बांगा, आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की|
पत्रकार सुरेश संपादक, मुलित त्यागी, विशाल गोयल,मौ. शाहिद ,नीतिन दीक्षित, आरिफ अंंसारी, अमित अग्रवाल मुन्ना, प्रवीण शर्मा, जनार्दन सैनी, मनीष विक्की, विजय शर्मा, विवेक त्यागी,शोभित त्यागी, खनक भारतद्दाज,जतिन त्यागी, केशल,गौरव शर्मा, रविन्द्र त्यागी आदि ने भी अपनी श्रद्धांजलि दी।
15 Comments