पटेलनगर ,राधापुरी, इंद्रलोक कालोनीं सहित जनपद में मिलें 35 कोरोना मरीज
हापुड़(अमित मुन्ना)।
जनपद में बुद्धवार को हापुड़ के पटेलनगर ,राधापुरी, इंद्रलोक
ग्रीन वैली,गांधीविहार,चमरी सहित जनपद में 35 कोरोना मरीज मिलें हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हापुड़ के
राधुपारी हापुड़ में 2, हापुड़ में 1, इंद्रलोक हापुड़ में 1, धौलाना में 1, ढहाना गढ़ में 1, दस्तोई में 1, तुमरैल में 4, नलीहुसैनपुर में 1, असौड़ा में 1, हवसपुर बिगास में 1, छिददापुरी पिलखुवा में 3, आलमनगर बहादुरगढ़ में 1, नौरंगपुरी पिलखुवा में 2, समाना में 1, मुबारकपुर में 1, माधापुर में 1, पटेल नगर हापुड़ में-1 चमरी में 1, गांधी विहार हापुड़ में 1, ग्रीन वैली हापुड़ में 1, ,गांव सैना में 2, गढ़ डिपो में 1, भत्स्याना में 1, अल्लाबख्शपुर में 1,गांव गालंद में 2,
कोरोना मरीज मिलें है।
10 Comments