News
पकौड़ी और बेसन के लड्डू खिलानें पर सात पहुं चे हवालात में
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
पंचायत चुनावों में जहां मतदाताओं कि बल्लें बल्लें हो रही हैं,वहीं वोटरों को लड्डू व पकौड़ी खिलानें के आरोप व कोरोना महामारी के नियमों के उललंघन में सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार थाना देहात के पीरनगर सूदना में पंचायत चुनावों में बिना अनुमति सभा करनें व वोटरों को लुभाने के लिए मतदाताओं को पकौड़ी खिलानें के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जितेन्द्र सैनी,रतनलाल, राजेन्द्र, रनवीर, गजेन्द्र सैनी व अंकुर को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं सिम्भावली के गांव खुड़लिया में कोरोना का उल्लंघन कर वोटरों को बांटनें के लिए जा रहे विजरवीर को पुलिस ने 20 किलों बेसन के लड्डू के साथ गिरफ्तार किया।
8 Comments