पंचायत चुनाव में रविवार को भी खुलेंगी तहसील
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप सिन्हा)।
राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा घोषित कार्यक्रमानुसार इस जनपद में सदस्य ग्राम पंचायत प्रधान ग्राम पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत के उम्मीदवारों द्वारा सम्बन्धित विकास खण्ड कार्यालय पर एवं सदस्य जिला पंचायत के उम्मीदवारों द्वारा कलेक्ट्रेट, हापुड़ में नाम निर्देशन दाखिल किये जाने को लेकर 17 व 18 अप्रैल, 2021 को तहसील कार्यालय खुलें जायेंगे।
एडीएम जयनाथ यादव ने बताया कि
निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा उनके नाम निर्देशन पत्र के साथ नोटेरी द्वारा सत्यापित शपथ पत्र भी दाखिल किया जाना है, जो सामान्यतया तहसील परिसर में ही बनाये जाते हैं। इस हेतु उक्त तिथियों में तहसील परिसर में अवस्थित नोटेरी / एडवोकेट नोटेरी उपस्थित रहने आवश्यक है।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा शपथ पत्र तैयार कराने हेतु अपने तहसील में समस्त नोटेरी 17 व 18 अप्रैल को अपने अपने बस्ते पर उपस्थित रहें।
9 Comments