पंचायत चुनाव के प्रशिक्षण स्थल का डीएम ने किया औचक निरीक्षण
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत समान्य निर्वाचन-2021 के चल रहे प्रशिक्षण का मोनाड यूनिवर्सिटी में पहुंचकर यूनिवर्सिटी के सभी कमरों में चल रहे प्रशिक्षण की गुणवत्ता का लिया जायजा।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन हेतु जनपद के लिए एक वीडियो बनाई गई है जो सभी पीठासीन अधिकारियों को दे दी गई है। प्रशिक्षण में जो कुछ छूट जाए ,तो इस वीडियो की सहायता से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि सभी पीठासीन अधिकारी चुनाव प्रक्रिया को पूरी तरह समझ लें तथा मतदान में उपयोग की जाने वाली मत पेटीकाओं को सफलतापूर्वक खोलना व बंद करना भली-भांति सीख ले। निर्वाचन आयोग के आदेशों की अवेहलना किसी भी कर्मी को नहीं करने दी जायेंगी।
3 Comments