News
नेशनल हाईवें पर कार सवारों से बदमाशों ने की लूट,विरोध करनें पर मारी गोली
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप सिन्हा)।
मेलें से कार से वापस अपने घर लौट रहे कार सवार परिजनों को बदमाशों ने बुलेट से ओवरटेक कर हथियारों के बल पर सोनें की चेन व अन्य सामान लूट की,विरोध करनें पर कार सवार को गोली मारकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार मोदीनगर निवासी विकास अपने परिवार के साथ वापस घर लौट रहे थे,तभी गढ़ के मेला रोड़ पर बाईकसवार बदमाशों ने गाड़ी को ओवरटेक कर कार में बैठें लोगों से सोनें की चेन व अन्य सामान लूट लिए। घटना का विरोध करनें पर प्रशांत चौधरी को गोली मारकर फरार हो गए। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाकर पुलिस जांच में जुट गई।
9 Comments