News
नेशनल हाईवें -9 पर टायर फटनें से पलटा दूध से भरा कैंटर ,हजारों लीटर दूध बहा
हापुड़ (अनूप सिन्हा)।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के नेशनल हाईवें -9 पर तेज रफ्तार से जा रहा एक कैंटर का टायर फटनें से अंसतुलित होकर पलट गया। जिससे हजारों लीटर दूध सड़कों पर बह गया।
जानकारी के अनुसार बुद्धवार सुबह गढ़ से हापुड़ की तरफ से तेज गति से आ रहे एक दूध से भरा केंटर अचानक कैंटर का टायर फट गया,जिस कारण वह अंसुतलित होकर पलट गया। जिससे हजारों लीटर दूध सड़क पर बह गया। दुर्घटना में कोई भी जानमाल की हानि नही हुई।
7 Comments