News
नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में हापुड़ की बेटी ने जीता गोल्ड मेडल,मिली शुभकामनाएं
हापुड़। हापुड़ निवासी संस्कृति ने भोपाल में आयोजित नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम कैटेगरी में यूपी की टीम को स्वर्ण पदक दिलाकर जिले का नाम रोशन किया। लोगों ने बेटी और परिजनों को शुभकामनाएं दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ निवासी
आदर्श बाना की पुत्री संस्कृति बाना ने
भोपाल में आयोजित 65वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन कैटेगरी में यूपी की टीम को स्वर्ण पदक दिलाकर जिले का नाम रोशन किया।
संस्कृति बाना की उपलब्धि से परिजनों में खुशी का माहौल है। परिजनों को परिचितों ने शुभकामनाएं दी।
6 Comments