नेशनल इंटीग्रेटिड मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने किया नवनियुक्त सीएमओ का अभिनंदन ,चिकित्सकों का नहीं होनें दूंगा उत्पीड़न-सीएमओ
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना )।
नेशनल इंटीग्रेटिड मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी से भेंट की और एसोसियेशन की तरफ से डा सुनील त्यागी सीएमओ हापुड़ का अभिनंदन सीएमओ ऑफिस में किया। इसके साथ साथ ए आर ओ आनंद का भी सम्मान किया गया।नीमा जनपद हापुड़ के अध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र वशिष्ठ, सचिव डॉ धन्वंतरि, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ योगेंद्र पाल राणा एवं उपाध्यक्ष डॉ अशोक ग्रोवर, पिलखुआ से डॉक्टर संजीव गोयल, डॉक्टर अब्दुल हकीम और भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ रमेश अरोड़ा उपस्थित रहे। चिकित्सकों ने सीएमओ डॉक्टर सुनील त्यागी का माल्यार्पण एवं प्रतीक चिह्न भेंट किया। सीएमओ डॉक्टर सुनील त्यागी ने कहा कि मैं जब तक हापुड़ क्षेत्र में हूं मैं किसी भी चिकित्सक का शोषण नहीं होने दूंगा, मुझे सभी चिकित्सकों का सहयोग चाहिए और मैं हापुड़ की जनता के लिए सारे चिकित्सक समुदाय के लिए आपकी हर सुविधा और कार्य के लिए उपलब्ध रहूंगा। नीमा हापुड़ जनपद के अधिकारियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आश्वासन दिया कि स्वास्थ्य संबंधित जनहित के किसी भी कार्य के लिए संगठन उनका भरपूर सहयोग करेगा। नीमा की तरफ से हम सभी चिकित्सक उनके आदेश पर तत्पर रहेंगे।
3 Comments