निर्माण को लेकर गर्भवती महिला को पीटने का आरोप, दंपत्ति सहित तीन पर एफआईआर
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में निर्माण को लेकर गर्भवती महिला को पीटने का आरोप लगाते हुए दंपत्ति सहित तीन पर एफआईआर दर्ज की गई है।
पिलखुवा के क्षेत्र के गांव जटपुरा निवासी कमलेश देवी ने थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसके मकान का विवद न्यायालय के आदेश पर देवर से फैसला हुआ है। जिसके बाद वह अपने हिस्सा में निर्माण करा रही है। गत 7 अप्रैल को उसके देवर ने महिला के साथ मारपीट की, जिसकी उसने पुलिस कंट्रोल रूप पर सुचना दी। पुलिस आरोपी का शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया। शाम को आरोपी एसडीएम कोर्ट से जमानत पाकर घर पहुंचा। आरोप है कि इसी बात को लेकर दंपत्ति और उसके बेटा ने पीड़िता के घर में घुसकर उसकी गर्भवती महिला के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने महिला के पेट में भी लात मारी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि महिला की. तहरीर पर उसके देकर चरन सिंह, उसकी पत्नी गीता देवी और पुत्र विक्रांत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
5 Comments