नियमविरुद्ध चल रही 75 फैक्टरियों को भेजा नोटिस,मचा हड़कंप
नियमविरुद्ध चल रही 75 फैक्टरियों को भेजा नोटिस,मचा हड़कंप
हापुड़। पिलखुवा क्षेत्र में बिना मानकों के चल रहीं 75 फैक्टरियों को अग्निशमन विभाग ने नोटिस दिया है।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के लाखन गांव स्थित एक फैक्ट्री में चार अक्तूबर को गालंद निवासी आकाश तोमर की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई थी। जिस पर परिजनों ने हंगामा कर नियमों के विपरीत फैक्ट्री संचालन की बात कही थी।
जांच में पता चला था कि मिल के पास अग्निशमन विभाग की एनओसी तक नहीं थी। अग्निशमन विभाग ने मानकों के बिना चल रहीं
फैक्टरियों को चिह्नित कर नोटिस देना शुरू कर दिया है। विभाग अब तक 75 से अधिक फैक्टरियों को नोटिस दे चुका है।
धौलाना तहसील क्षेत्र में विभिन्न उपकरण बनाने की 8 से 9 हजार फैक्टरियां, चादरों की रंगाई एवं छपाई के कारखाने संचालित हैं। इनमें से पांच हजार से अधिक के पास अग्निशमन विभाग की एनओसी उपलब्ध नहीं है।
एफएसओ सचिन बालियान, फैक्टरियों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर फैक्टरियों का विद्युत कनेक्शन कटवाने से साथ सील करने की कार्रवाई की जाएगी।