निकाय चुनावों को लेकर भाजपा ने शुरू की तैयारियां ,सभी वार्डों में कमल का फूल खिलाना हैं-मानसिंह गोस्वामी
हापुड़ (अमित मुन्ना) ।
आगामी नगर पालिका चुनाव को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया ।जिला प्रभारी मानसिंह गोस्वामी कहा कि नई मतदाता सूचियों का प्रकाशन हो चुका है तथा हम सभी वार्ड प्रभारी वार्ड संयोजक मतदाता सूची प्रमुख का यह दायित्व है कि जो सूची अब नई वोटों की बन कर के आई हैं उनको ठीक प्रकार से देख लें और इस बात का आकलन करने की जो नई वोट बनी थी या कटनी थी वह बन चुकी है या कटने वाली कट चुकी है कि नहीं उसके अलावा चुनाव बिल्कुल नजदीक है और हमें सभी को केवल एक ही लक्ष्य ध्यान में रखना है की सभी वार्डों में वह नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कमल का फूल खिलना चाहिए। जिला अध्यक्ष उमेश राणा ने कहा कि अब समय आ चुका है कि हमें अपने मतभेदों को भुलाकर के यह सुनिश्चित करना है की कमल के फूल का जो विजय रथ है वह रुकना नहीं चाहिए हम सब को एकजुट होकर इस चुनावी समर में अपना शत-प्रतिशत देना है और पुनः भारतीय जनता पार्टी का परचम नगर पालिका हापुर में फेरे इस दिशा में प्रयास करना है ।
क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल ने कहा कि सभी वार्ड प्रभारियों को और संयोजक ओ को अपने-अपने वार्डों में जाकर के प्रत्येक बूथ पर उनकी संगठनात्मक दृष्टि से बैठक करनी है।
बैठक का संचालन पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष व संयोजक नगर पालिका चुनाव मालती भारतीय ने किया।इस अवसर पर जिला महामंत्री श्यामइंद्र त्यागी मोहन सिंह पुनीत गोयल विनोद गुप्ता, प्रफुल्ल सारस्वत , महेश त्यागी प्रवीण सिंगल योगेंद्र पंडित मोहित गोयल सहदेव शास्त्री अशोक बबली शशि मुंजाल विकास शर्मा संजीव वर्मा बृजेश बिरजू हरफूल सिंह जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
7 Comments