निकाय चुनाव संपन्न करवानें के लिए डीएम, सीडीओ ने दिया प्रशिक्षण
हापुड़। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आज समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्टेªटो का प्रशिक्षण मुख्य विकास अधिकारी महोदया/प्रभारी अधिकारी कार्मिक (न0नि0) हापुड़ एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (न0नि0) हापुड़ की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में आयोजित किया गया।
मतदान से सम्बन्धित विभिन्न चरणो का विस्तार पूर्व पी0पी0टी0 के माध्यम से प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण(न0नि0)/डा0 वी0बी0 द्विवेदी, उप कृषि निदेशक हापुड़ द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी तथा जोनल/सेक्टर मजिस्टेªट की जिज्ञासाओ का निराकरण किया गया। प्रशिक्षण में सहायक प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण श्री मनोज कुमार जिला कृषि अधिकारी हापुड़ तथा श्री अभिषेक सरोज, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी हापुड़ द्वारा प्रशिक्षण में मतपेटिका की सीलिंग से सम्बन्धित जानकारी देकर समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्टेªट को व्यवाहारिक तरीके से प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी महोदया हापुड़ द्वारा सभी को निर्देश दिये गये कि समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्टेªट मतदान स्थलों पर सुनिश्चित न्यून्तम सुविधाऐं (ए0एफ0एफ0) की उपलब्धता एवं अनुपलब्धता का विवरण प्रेषित निर्धारित प्रारूप पर भरकर जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराये।
7 Comments