News
निकाय चुनाव में जुटी आप,वार्डों में मजबूत प्रत्याशी का होगा चयन -मंयक सोलंकी
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
निकाय चुनावों के करीब आते ही हापुड़ में भी आम आदमी पार्टी सक्रिय हो गई। पार्टी ने वार्डों में मजबूत प्रत्याशी का चयन शुरू कर दी।
आप के युवा जिलाध्यक्ष मंयक सोलंकी ने बताया कि जनपद में भी आप निकाय चुनावों में अपने प्रत्याशी उतारेगी।
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी युवा टीम से जुड़ने के लिए इस नंबर पर कॉल या व्हाट्सप्प करें और युवा टीम के साथ कंधे से कंधा मिला कर उत्तर प्रदेश में पूरा सहयोग दें।
सम्पर्क करें युवा जिलाध्यक्ष, हापुड़ मयंक सोलंकी।
Whatsapp/Call- 8077725003
12 Comments