नारी उत्थान फाउंडेशन द्वारा किया गया चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
गरीब बस्तियों के छात्रों ने चित्रकला में दिखाई प्रतिभा
हापुड़। नारी उत्थान फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को मेरठ रोड स्थित एक स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें शिवगढ़ी और रामगढ़ी में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले छात्रों को शामिल किया गया। छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर सुंदर पेंटिंग बनाकर, सभी का ध्यान आकर्षित किया।
मुख्य अतिथि सीओ अशोक सिसौदिया ने कहा कि शिक्षा का अधिकार सभी को मिलना चाहिए। गरीब अंचल में रहने वाले बच्चों को साक्षरता की कड़ी से जोड़ने के लिए संस्थाओं को इस तरह के प्रयास करने चाहिए। डॉ0 पराग शर्मा ने कहा कि बच्चों के लिए इस तरह के कार्यक्रम उनकी प्रतिभा को निखारते हैं। यह कार्यक्रम बेहद सराहनीय है। प्रतियोगिता में करीब 250 बच्चों ने अपनी प्रतिभा व विचारों को कला पेपर पर चित्रार्थ किया।
9 Comments