नाबालिग किशोरी का घर से किया अपहरण
सिंभावली। क्षेत्र के गांव से सात दिन पहले बाबूगढ़ छावनी निवासी युवक ने 13 वर्षीय किशोरी का घर से अपहरण कर लिया।
परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। किशोरी के पिता ने बताया कि 30 मार्च में वह खेतों पर काम करने के लिए गया था। इस दौरान 13 वर्षीय बेटी घर पर अकेली थी। जब वह घर पर वापस लौटा तो घर से बेटी लापता थी।
गांव के कुछ लोगों ने बताया कि बेटी को बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बछलौता निवासी दीपक अपहरण कर ले गया। पीडि़त ने आरोपी के घर जाकर उसके पिता से बेटी को वापस भेजने के लिए कहा, उस दौरान आरोपी के पिता ने सकुशल बेटी को घर भेजने की बात कही थी। लेकिन सात दिन बीत चुके हैं, अभी तक बेटी का कोई सुराग नहीं लग पाया है। सिंभावली पुलिस का कहना है कि युवक पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
11 Comments