नवनिर्वाचित प्रधानों व बीडीसी सदस्यों भे ंट किए प्रियंका के शुभकामनाएं संदेश
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
यूपी के पंचायत चुनावों में जनपद में निर्वाचित हुए प्रधान व बीडीसी सदस्यों को प्रियंका गांधी द्वारा भेजें शुभकामनाएं संदेश कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने उनके घरों पर जाकर सौंपे।
सोमवार को जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी के नेतृत्व में धौलाना विधानसभा में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान एवं बीडीसी सदस्यों को शुभकामना पत्र सौपें गए।
शुभकामना पत्र में प्रियंका गांधी ने कहा कि कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में पूरी कांग्रेस टीम आप लोगो के साथ है,अगर किसी भी ग्राम सभा मे कोई भी व्यक्ति कोरोना से पीड़ित है तो उसे कांग्रेस पार्टी की तरफ से दवाओं की किट निःशुल्क दी जाएगी।
इस मौकें पर सतीश शर्मा , विकास त्यागी , यशपाल सिंह ढिलोर ,चमन लाल , सलीमुद्दीन , चौ.मुर्सलीन , सुखपाल गौतम आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
8 Comments