नव निर्वाचित प्रधानों को दी जायेगी एक दिव सीय ट्रेनिंग
हापुड़(अमित मुन्ना)।
शासन के.निर्देश पर जनपद में चुने गए प्रधानों को शासकीय कार्यों का सम्पादित करने हेतु प्रशिक्षण दिए जाने के आदेश दिए गए हैं।
जिला पंचायत राज अधिकारी हापुड
यावर अब्बास ने बताया कि जनपद की ग्राम पंचायतों में पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के उपरान्त नव निर्वाचित प्रधानों द्वारा किए जाने वाले शासकीय कार्यों में कोई बाधा उत्पन्न न हो, इस लिए विकास खण्ड स्तर पर विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों के नव निर्वाचित प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रातः 11:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक विकास खण्ड सभागार में दिया जाना प्रस्तावित है।
गढ़मुक्तेश्वर सिम्भावली,हापुड़,धौलाना को क्रमशः 14,15,16 व 17 जून को दिया जायेगा।
उल्लेखित है कि समस्त ग्राम प्रधान अपने डिजिटल हस्ताक्षर डोंगल अपने साथ ले कर जायें, ताकि डोंगल का प्रयोग करने तथा उसके महत्व को समझाया जा सके। समस्त ग्राम पंचायतों के नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण में प्रतिभाग कराना एवं महिला ग्राम प्रधानो को विशेष रूप से प्रतिभाग कराना भी सुनिश्चित करें।
9 Comments