नटवरलाल दंपत्ति ने की चादर व्यापारी से पांच लाख रुपए की ठगी, एफआईआर दर्ज , सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद

नटवरलाल दंपत्ति ने की चादर व्यापारी से पांच लाख रुपए की ठगी, एफआईआर दर्ज , सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक नटवरलाल दंपत्ति ने एक चादर व्यापारी से बेटी की शादी की बात कहकर नकली सोनें की चेन देकर पांच लाख रुपए की ठगी कर फरार हो गए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के बाजार बजाजा स्थित चादर व्यापारी गौरव मित्तल की दुकान पर एक मार्च को एक दंपत्ति नै चादर खरीदी। फिर बेटी की शादी का हवाला देकर एक सोने की चेन बेचने की बात कही। आरोपियों ने बताया कि चेन खुदाई में मिली है और इसका वजन 200 ग्राम है। व्यापारी ने उनकी मजबूरी देखते हुए चेन खरीद ली और 5 लाख रुपए दे दिए।
अगले दिन जब व्यापारी ने चेन को सुनार की दुकान पर जांच के लिए दिया, तो पता चला कि वह किसी अन्य धातु की है। ठगी का पता चलते ही पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि दुकान के सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।