नगर में भारत को जानो प्रतियोगिता हुई सम्पन्न ,550 बच्चों ने किया प्रतिभाग
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
नगर में भारत को जानो प्रतियोगिता सम्पन्न हुई ,जिसमें 550 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
भारत विकास परिषद “माधव” शाखा द्वारा श्री सरस्वती बाल मंदिर, मिनीलैंड कॉन्वेन्ट स्कूल,मिनीलैंड दा ग्लोबल स्कूल,रियान पब्लिक स्कूल,राजधानी पब्लिक स्कूल,श्री नित्यानंद जूनियर हाई स्कूल एवं S. D. A सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भारत को जानो प्रतियोगिता सम्पन्न करायी गयी।
जिसमे तकरीबन 550 बच्चों ने प्रतियोगिता दी। सातों विद्यालयों की अध्यापिका एवं अध्यापकों द्वारा परीक्षा सम्पन करायी गयी,प्रतियोगिता में परिषद की तरफ से हर स्कूल में दो दो सदस्यों की ड्यूटी लगाई गयी।
कार्यक़म संयोजक सुभाष खुराना ,सुरेश केडिया ,राजीव अग्रवाल एवं नीरज गोयल रहे ।
कार्यक़म में नरेश गर्ग ,राकेश वर्मा ,सतीश बंसल ,पंकज गर्ग ,पवन गुप्ता ,आशुतोष गुप्ता ,विकास अग्रवाल ,सुधीर गुप्ता एवं मयंक गर्ग का विशेष योगदान रहा,जिसके लिये अध्यक्ष देवेन्द्र माहेष्वरी एवं सचिव अनुज गोयल द्वारा सभी को उनके सहयोग एवं योगदान के लिये दिल से आभार प्रकट किया गया।
4 Comments