News
नए भारत का निर्माण करेंगे -मनोज बाल्मीकि
हापुड़(अमित मुन्ना)। मेरठ रोड़ स्थित रहमान चौधरी के प्रतिष्ठान पर शिरोमणि संत कबीर दास के जन्मदिन पर आयोजन ओसामा चौधरी के द्वारा किया गया। जिसकी अध्यक्षता ताहिर चौधरी ने की।
मुख्य अतिथि मनोज बाल्मीकि सदस्य राज्य सफाई कर्मचारी आयोग ने संत कबीर जी के जीवन पर प्रकाश डाला उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज में सभी को कार्य करने के लिए आग्रह किया और उनके सपनों को सजा कर नए भारत का निर्माण करेंगे और आने वाले कल और पल में आओ चलें संत कबीर दास जी के सपनों को पूरा करें इसका आव्हान किया। कार्यक्रम में चौधरी फातिर, मंसूर खां ,लियाकत अली , इरफान फैसल चौधरी ,इकराम सलमानी ,सादाब चौधरी, इस्माइल आदि लोग उपस्थित थे।
11 Comments