धौलाना विधानसभा से अरविंद शर्मा को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित, कांग्रेसियों ने किया फूल माला पहनाकर स्वागत
हापुड़। गुरुवार को कांग्रेस की चीफ इलेक्शन कमेटी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की। जिसमें अरविंद शर्मा को धौलाना विधानसभा से विधायक प्रत्याशी उम्मीदवार घोषित किया गया हैं। जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरविंद शर्मा को धौलाना विधानसभा से प्रत्याशी बनाए जाने पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया हैं। जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी ने कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषित किए गए उम्मीदवारों के फैसले पर शीर्ष नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा हैं कि धौलाना विधानसभा पर इस बार कांग्रेस का प्रत्याशी फतह हासिल करेगा।
स्वागत करने वालो में शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल,राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से विधायक रहे सुरेंद्र सिंह जड़ावत,प्रकाश सिंह,अमित सैनी,सूर्यकांत शर्मा आदि लोग उपस्थित रहें।
9 Comments