धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में नालें का निर्माण का हुआ शुभारंभ, जलभराव से मिलेंगी मुक्ति -धीरज सोनू चुग
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
मेरठ रोड़ स्थित धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए प्रशासन द्वारा नालें के निर्माण का शुभारंभ किया गया।
धीरखेड़ा इण्डस्ट्रीयल एसोसिएशन के सचिव धीरज चुग ने बताया कि धीरखेड़ा इण्डस्ट्रीयल एरिया के पास काफी समय से रूके हुये नाले का निर्माण कार्य पुनः प्रारम्भ हो गया है। नाले के निर्माण कार्य को वापस चालू कराने के लिये एसोसिएशन के चैप्टर चेयरमैन राजेन्द्र गुप्ता तथा धीरखेड़ा इण्डस्ट्रीयल एसोसिएशन के सचिव धीरज चुग के अथक प्रयासों तथा जिला पंचायत अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह तथा हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढ़ती के सहयोग से आज नाले के निर्माण कार्य का शुभारम्भ हुआ है। इस मौके पर प्रशासन की तरफ से पुलिस दल-बल भी उपस्थित रहा।
इस अवसर पर असौड़ा ग्राम प्रधान अली मुर्तजा एवं असौड़ा ग्राम के प्रतिष्ठित दुष्यंत त्यागी भी मौजूद रहे तथा दोनों ने इस नाले के निर्माण कार्य को अपनी सहमति दी।
इस अवसर पर राजेन्द्र गुप्ता, धीरज चुग, अशोक छारिया, सतीश बंसल, लवलीन गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, वैभव गुप्ता, शोभित गोयल, दिनेश अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल, सरजीत सिंह चावला, प्रदीप तनेजा, सचिन बंसल, विपिन सिंहल, राहुल गर्ग, तनमय मित्तल, प्रवेश सूरी आदि उपस्थित थे ।
9 Comments