दो बच्चों के कानून बनानें को भेजे पत्रों को संज्ञान में लेनें पर जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन ने सीएम किया धन्यवाद
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 3-10 सितंबर 2020 तक टीम द्वारा उ.प्र. के 57 जिलों से भेजे गए दो बच्चों के कानून बनानें के लगभग 10 हजार पत्रों का संज्ञान लेनें पर धन्यवाद ज्ञॉपन भेजा।
जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष द्वारा हस्ताक्षरित लगभग 10 हजार साथियों द्वारा भेजे गए नीचे फोटो में दिए पत्रों का संज्ञान लिया है, उस पर हमें संतोष है।
हापुड़ जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गुर्जर ने कहा कि अगस्त माह में जेएसएफ टीम के एक महत्वपूर्ण मार्गदर्शक ने आपसे यह आग्रह किया था कि जनसंख्या नियंत्रण कानून पूरी सख्ती और कडे दंडात्मक प्रावधानों के साथ धर्म आदि से ऊपर उठकर प्रदेश के सभी नागरिकों पर समान रूप से लागू हो। मताधिकार से वंचित करने का विषय केन्द्र सरकार का है अतः हम लोग शीघ्र ही उच्च स्तर पर मिलकर इस विषय को रखने वाले हैं। यह सभी पक्षों के ध्यान में है कि दंडात्मक प्रावधानों के बिना यह कानून कुछ वर्गों को विपरीत ढंग से प्रभावित करेगा।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही टीम के कुछ महत्वपूर्ण लोग आपके साथ यह विषय विस्तार के साथ साझा करेंगे।
8 Comments